Dosti Shayari in Hindi: आज, हम Friendship Shayari in Hindi पर एक और शानदार संग्रह साझा करने जा रहे हैं। यह आपके सबसे अच्छे दोस्त के साथ अपने प्यार को दिखाने का एक अद्भुत तरीका है। इन शायरियों के माध्यम से, आप अपने दोस्तों को सच्ची दोस्ती की अहमियत समझा सकते हैं और उन्हें खास महसूस करा सकते हैं। सभी शायरियों को ध्यान से पढ़ें और वो चुनें जो आपके दिल के सबसे करीब हो।
Hello friends, we are back with another beautiful collection of shayari which is Dosti Shayari in Hindi. You can dedicate these shayari to your best friend and make them feel special. It helps them understand the value of true fruendship and show them how much you care for them. You can also choose Dosti Attitude Shayari in Hindi to proudly show your friendship with the world.
You can find Dosti Shayari 2 Line where two line poems are used to express the importance of friendship. These are short poems but with powerful words which deeply connect with the emotions which is shared between the friends. In this article, you can find a beautiful collection of Dosti Shayari 2 Line in English & Hindi which is an excellent way to connect deeply with the friends and remind them how much you love them. Make sure to read all the shayari and share the one which you love the most. Happy reading!!
In this article, you will find a collection of Dosti Shayari 2 Line in both Hindi and English. These short yet beautiful lines touch the core of relationships and are a perfect way to express your feelings of friendship. Whether in Hindi or English, Dosti Shayari is an excellent medium to connect deeply with friends and remind them of the unforgettable moments shared together.
Dosti Shayari in Hindi
तुम क्या जाने हमारे जीने का,
अंदाज हम देसी छोरे है,
जो न्यूज भी डीजे पर सुनते है।
तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का,
यह बंदा तो देसी ही ठीक है,
लेकिन गंवार नही हैं।
मोहब्बत मेरी तुझसे हिंदी के जैसी है,
कितना भी विदेशी चख लो,
स्वादिष्ट तो बस देसी है।
मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ
इस कदर शान से जीता हूँ,
मुझसे टकराने वालों को
औकात दिखा देता हूँ।
मुझे पसंद है वो लोग
जो मुझे पसंद नहीं करते
कम से कम अपना होने का
दिखावा तो नहीं करते।
ये भी पढ़े: Best 2 Line Love Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi 2 Line
ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
जोभी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा..!!!
किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में घेर लेते है गीदड़ शेर को…!!!
मोहब्बत भी छोड़ देंगे,
जो बात मेरे भाई पे आ गई तो…!!!
जब भी मैं मुसीबत में पड़ जाता हु,
पीछे से आवाज आती है, रुक जा भाई मैं आता हूं…!!!
छोड़ दी मैने सफाई देनी,
गलत हूं बात खत्म…!!!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari 2 Line in Hindi
Dosti Attitude Shayari in Hindi
ना गाड़ी ना बुलेट ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार
तेरी ख़ामोशी भी समझ लेता हूँ
यही तो है दोस्ती का असली मज़ा
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर सदस्य
उसमें सारे सुल्तान मिर्जा जैसे रखते है
मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है
मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ
मै वक़्त के साथ अपने
शौक बदलता हूँ दोस्त नहीं
ये भी पढ़े: Top 100+ 2 Line Love Shayari in Hindi
Dosti par Shayari in Hindi
दबा देंगे वो आवाज,
जो हमारी रानी के सामने ऊंची होगी..!!!
तेरी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोच और घाव में क्या फर्क होता है, ये तुझे हम बताएंगे..!!!
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहा थी..!!!
हमारी शराफत का फायदा मत उठाना,
हम बस दिखते शरीफ है…!!!
थोड़ी जलन बचाकर रखना लाला,
हमारी असली उड़ान अभी बाकी है..!!!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari for Girls in Hindi
Dosti ke Upar Shayari in Hindi
ऐटिटूड दिखाना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधे सादे देशी छोरे है,
लोगो को उनकी औकात दिखाते है।
स्टाइल तों मैं शौक के लिए करता हूँ,
वरना जलाने के लिये तों,
मेरी नशीली आँखें ही काफी हैं।
अभी उम्र छोटी है इसलिए दहशत कम है,
थोडा टाइम रुको ज़िंदगी
जियेगे शान से और दहशत होगी देशी के नाम से।
ना पेशी होगी न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा।
जिस दिन हमने अपना देसी अंदाज,
दिखाया उस दिन ये ऐटिटूड वाली,
लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी।
ये भी पढ़े: Latest Instagram Attitude Shayari
Dosti Shayari English
What will the future hold,
years from now,
we wonder,
Which of us friends will be gone,
no longer asunder?
If we meet again,
it’ll be in dreams,
it seems,
Like dried roses found pressed in books,
it gleams.
We’ll become your life’s identity,
your smile’s embrace,
Should you face any hardship,
we’ll be your space.
We promise to stand by each other every moment,
the relationship of friendship is our priceless love
Bridging distances,
connecting hearts,
tell me how special the relationship of friendship is
We will light the lamp of friendship in every heart,
spread the light of love on earth
ये भी पढ़े: Top 110+ Love Shayari in Hindi
Dosti Shayari in English 2 Line
Friends are the strength that makes every difficulty easy,
together we reach every destination
They understand everything without saying a word,
true relationships are only with friends
There is no greater desire than relationships,
and there is no greater worship than friendship.
They ignite hope on the paths of life,
friends are the ones who encourage us every moment
True friends know the difference between happiness and sorrow,
that’s why friendship is great in the world.
ये भी पढ़े: Best 2 Line Love Shayari in Hindi
Dosti Mein Dhoka Shayari
दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा
मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर !
हम दोनों ही धोखा खा गए हमने तुम्हे औरों
से अलग समझा और तुमने हमे औरों जैसा
दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए !
तेरी बेवफाई का किस्सा अब भी ताज़ा है
दिल का जख्म आज भी गहरा है|
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari for Girls in Hindi
Shayari Dosti ke Liye
हर चीज़ बदलती हुई अच्छी लगती है,
मगर दोस्त हमेशा पुराने ही अच्छे लगते है.
हमे तो तेरा इंतजार करने से मतलब है दोस्त,
बाकी तेरी मर्जी तू आए या ना आए.
ये भी अच्छा है दोस्त के हम अच्छे नहीं हैं,
किसी को दुख नही होता हमारे बिछड़ने का.
एक सवेरा था दोस्त जब हंसकर उठा करते थे हम,
और अब बिना मुरकुराए ही शाम हो जाति है.
तू जो चाहे तो छोड़ कर जा सकता है दोस्त,
तुझसे पहले भी किसी को नही रोका.
ये भी पढ़े: Top 100+ 2 Line Love Shayari in Hindi