Motivational Shayari in Hindi

हेलो दोस्तों, यह पोस्ट पूरी तरह से Motivational Shayari in Hindi पर आधारित है। जीवन में चुनौतियां हर किसी के जीवन का हिस्सा होती हैं। ये शायरियां आपको प्रेरित रहने, आशावान और शक्तिशाली बनने में मदद करेंगी। आज हम आपके लिए Motivation Shayari का बेहतरीन संग्रह लेकर आए हैं, जो आपको आगे बढ़ने और सफल होने के लिए प्रेरित करेगा। हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी।

Hello friends, today we are going to share you with the best Motivational Shayari in Hindi. This article is filled with motivational quotes, inspirational words. These shayari will help you and give you the courage to face the toughest challenges in your life. We hope that you will love these Motivational Shayari and it will keep you motivated. It can also urge you to motivate others.

This collection of shayari will teach you about the hard lessons of the life and it will help you to achieve your success. You can find many types of shayari in this article such as 2 Line Motivational Shayari, Motivational Shayari for StudentsMotivation Shayari English in Hindi and much more. Read the whole post and we are sure that you will fall in love with them.

Sharing this shayari can uplift not only your spirit but it can also motivate others to achieve something big in their life. You can share this article on social media platforms such as Facebook, WhatsApp or Instagram. These lines can be a strength for many people. Happy reading!!

Motivational Shayari in Hindi​

life motivational shayari_

यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को ।
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को ।
तू अपने हुनर को अपना हथियार बना
अपने इरादों और भी धार दार बना
जो ख्वाब हकीकत में परेशां करते हो
उन्ही ख्वाबों टू अपना शिकार बना ।
दर्द में और तू खुल के मुस्कुराना सीख ले
अपनी हसरतों को सबको जाताना सीख ले
अपनी कमियों को तू अपना हथियार बना
इस तरह जिदगी का कर्ज चुकाना सीख ले।।
हौसला है तुझमे उड़ान भरले,
सारा आसमान तुझे निहारता है
गर  इरादे बुलंद हैं  तो बदल देगा,
मंजिल राही को ही पुकारता है ।।
जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,
गर मिले दरिया तो समंदर की तलाश करिए।
मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,
समंदर मिला है इसके अंदर तलाश करिए ।।

ये भी पढ़े: Best 2 Line Love Shayari in Hindi

Best Motivational Shayari in Hindi​

best motivational shayari_

अगर हसरत है तुझमे कुछ कर गुजर जाने की
तो फिर ख्वाब भी हकीकत में बदल जाते है
अपने हुनर पर भरोसा अगर करले कोई
तो आईने भी पत्थरों से बचके निकल जाते हैं ।।
दीपक जलता है टिम टिमाता है,
झुकता है संभल जाता है।
जला कर खुद को करता है उजाले
तुम सूरज की तरह बनो जिंदगानी में।
वरना चाँद भी आता है रात को,
भोर होते ही कहीं दूर निकल जाता है।।
कोई तो जिद पालले तू अपने सीने में
फिर देख कितना मजा आता है जीने में
प्यास तुझमे किसी दरिया की हो तो क्या
प्यास ऐसी हो जो मजा दे समन्दर पीने में ।।
चरागों को आँधियों से टकराने का हुनर रखना है
बुझती लौ में खुद जलाये रखने का जिगर रखना है
तेरे तासीर से पिघल जायेंगी रूकावट की चट्टाने
तुझको अपने आशाओं में तेज असर रखना है ।।
वक्त से लड़कर तकदीरों को बदलना है
हवाओं के साथ बहुत दूर तक चलना है
धुल से लिपटी दीवारों की चमक रखने को
वक्त की धुल में, बस तस्वीरों को बदलना है।

ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari for Girls in Hindi

Motivational Shayari on Teacher in Hindi​

motivational shayari on teacher in hindi_

शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।
आपके त्याग और समर्पण के लिए,
हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास,
आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास।
शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश,
आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश।
शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,
हमेशा हमारे साथ रहता है।
शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,
उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा,
उन्होंने हमें बनाया अद्भुत।
बच्चों के मन में रोशनी लाते,
उन्हें सही राह दिखाते
गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके ज्ञान से हम सफल हुए।
शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।

ये भी पढ़े: Latest Instagram Attitude Shayari

Motivational Quotes in Hindi Shayari​

motivation shayari_

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
सफलता तभी मिलती है, जब आप मेहनत करते हैं,
सोचिए नहीं, बल्कि कदम उठाइए, फिर देखिए सफलता का चमकता सितारा।
ज़िंदगी के हर मोड़ पर, साथ तुम्हारे होंगे कुछ लोग,
उनमें से कुछ तुम्हें हार मानने के लिए कहेंगे, पर तुम ना झुकना।
सफलता का सीधा रास्ता नहीं होता,
रास्ते में कांटे होते हैं, पर सही इरादे से चलो, फिर सफलता तुम्हारे पास होगी।
जो असफलता से नहीं डरते, उन्हें सफलता मिलती है,
जो हार मान लेते हैं, उन्हें कभी सफलता नहीं मिलती है।

ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari for Girls in Hindi

Motivation Shayari in Hindi​

self motivation motivational shayari in hindi on success_

दो दिन की जिंदगी हैं, दो दिन का जीना हैं।
दूसरों के ऊपर विश्वास करना छोड़ दे दोस्त,
आखिरदार तुझे अपने आप खुद ही जीना है।
दुनिया की तकदीर बदलनी है तुझे,
पूरी दुनिया को जीतना है तुझे।
हाथों की लकीर तुझे रोक नहीं सकती,
इन लकीरो से भी आगे जाना है तुझे।
उदासियों की वजह बहुत हैं ज़िंदगी में,
दिल टूटने के गम भी कुछ कम नहीं,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है,
लोहे का दिल रखना सबके दम की बात नहीं।
सफर की शुरुआत करने वाले ही मंजिल पार करते हैं,
एक बार मंजिल की ओर चलने का होंसला तो दिखाओ,
जिन्दा दिल मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं
रख हौसला तू.. तेरा भी समय आएगा,
प्यासे के पास समुन्दर खुद चलकर आएगा।
मंजिलो के रुकावट से मायूस ना हो ऐ मुसाफिर,
मंजिल भी आएगी ओर वहां पहुंचने का मजा भी आएगा।

ये भी पढ़े:  Top 100+ 2 Line Love Shayari in Hindi

Motivation Shayari in Hindi 2 Line ​

motivational shayari_

प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को
त्याग कर होती है
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी
असफलता यह सिद्ध करती है
पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था
सफलता सही निर्णय के बाद आती है
और सही निर्णय असफलता के बाद
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है

ये भी पढ़े: Top 110+ Love Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi 2 Line​

motivational shayari 2 lines_

अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं,
तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
सही समय पर, सही तरीके से,
सही चीज़ करना ही सफलता है
मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!
कठिन सड़कें हमेशा
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं

ये भी पढ़े: Top 110+ Love Shayari in Hindi

2 Line Motivational Shayari​

student success motivational shayari_

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !

ये भी पढ़े: Latest Instagram Attitude Shayari

Motivational Shayari in Hindi for Students​

success motivational shayari_

दुसरों से अपेक्षा रखने के
बजाय उनकी तारीफ करना सीखें
आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।
जो तुफानों में पलते जा रहे हैं
वहीं दुनिया बदलते जा रहे है
जिगर मुरादाबादी
सम्भव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना..
जब लोग आपके खिलाफ बोलने लगे !
तो समझ लो आप सफलता की
ओर बढ़ रहे हो !!

ये भी पढ़े: Top Attitude Shayari in Hindi & English

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success​

motivational shayari 2 lines_

जो वक्त के साथ कदम मिलाते हैं,
वही जिंदगी में सब कुछ पाते हैं,
जो कोशिशों से घबराते नहीं,
वो ही मंज़िल तक जाते हैं।
 खुद पर यकीन रख,
क्योंकि यही तेरी ताकत है,
तू चाहे तो हर मुश्किल
तेरे कदमों के नीचे होगी।
मेहनत का रास्ता कभी खाली नहीं जाता,
जो चलता है, वह जरूर पाता है,
खुद पर भरोसा रख और आगे बढ़,
सफलता तुझे गले लगाने आती है।
जो खुद पर यकीन रखते हैं,
वही अपने सपनों को पूरा करते हैं,
मुश्किलें चाहे जितनी भी हों,
वो अपने रास्ते खुद बनाते हैं।
अपने इरादों को मजबूत कर,
हर रास्ते पर तुझे जीत ही मिलेगी,
खुद को तैयार कर जीतने के लिए,
सफलता भी तेरे साथ चलेगी।

ये भी पढ़े: Top 100+ 2 Line Love Shayari in Hindi

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *