True Love Shayari in Hindi: नमस्ते प्यारे दोस्तों, यह पोस्ट बहुत ही खास और खूबसूरत है क्योंकि यह Love के बारे में है। अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, उनके बिना नहीं रह सकते, और अपना प्यार व देखभाल जताना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बनाई गई है। हमने आपके लिए Best Collection of 125+ True Love Love Shayari in Hindi तैयार किया है। यह आपके प्यार को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। पूरी शायरी संग्रह को पढ़ें और वह शायरी चुनें जो आपके भावनाओं को सबसे अच्छे तरीके से व्यक्त करती है।
Today, in this article, we are going to show you the Best True Love Love Shayari in Hindi. Finding true love is not easy, so if you have found your special one, love them. Your life becomes complete with this love. Share your eternal love with these beautiful True Love Miss You Shayari. It can beautifully show your emotions in just a few words. We have shared and created these with deep emotions which will bring you closer to your loved one.
If you are searching for Best True Love Love Shayari, explore our collection in this article. You should check out out Shayari Images which you are allowed to directly share with your loved ones to show how mean they mean to you. Shayari is one of the most beautiful ways to show emotions. You can find Romantic Shayari which can be used anywhere. You can also find Husband Love Shayari, Boyfriends True Love Shayari, GF True Love Shayari and more. Make sure to read all these shayari and select the one which suits you the best. Do not forget to share it with your friends and family.
True Love Love Shayari
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही…!!!
हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया…!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा…!
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए…!!!
ये भी पढ़े: Top 100+ Latest Instagram Attitude Shayari
True Love Shayari
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी…!!!
प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश…!!!
ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे,
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत…!!!
आज फिर किसी ने देखा हमे मोहब्बत भरी निगाहों से,
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर नजरे झुका ली…!!!
कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया, मेरी तरफ से अनंत हो गया…!!!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi & English
True Love Miss You Shayari
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं !!
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है !!
मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था दिलनशी
देखा तुझे तो नियत बदल सी गयी !!
ये भी पढ़े: Love Shayari in Hindi
True Love Short Love Shayari in English
Our love is a beautiful tale,
that will never grow stale.
You’re the beat in my heart’s rhythm,
Our Love is a beautiful tune.
Your presence makes me whole,
our love is a beautiful soul.
I love you more than words can say,
you’re my joy every day.
Missing you is my pain,
but loving you is my gain
ये भी पढ़े: Latest 100+ Love Shayari in Hindi
Boyfriend True Love Love Shayari
बड़ा मीठा नशा हैं तुम्हारी यादों का
वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए !!
नही होते हो तब भी होते हो तुम
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम !!
तेरी चाहत के बिना मेरी इबादत पूरी नही होती है
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन मेरी जिंदगी पूरी नही होती है !!
कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी !!
रोशन है तेरे दम से मेरे इश्क का जहां
जो बात तुझमें है पागल वह किसी और में कहां !!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi
True Love Shayari in Hindi
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नही और बेकरार हम भी है!
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए!
दिन हों या रात कुछ भी सही नही लगता जब तक नही,
होती है तुमसे बात कुछ भी अच्छा नही लगता!
मेरी मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बिना भी हम तेरे ही है!
उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती है!
ये भी पढ़े: Latest Boys Attitude Shayari in Hindi
True Love Good Night Romantic Shayari
तेरी झूठी दुआएं आखिर काम कर रही हैं देख,
दिल ने धड़कना बन्द कर दिया पर साँसे चल रही है!
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना भरना,
मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना!
तेरे प्यार में खोकर मैं दुनिया भूल जाता हूँ,
तू मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी है!
तुझे रख लिया इन यादों ने फूल सा किताब में,
इस दिल में तुम रहेगे सदा और महकोगे इन साँसों में!
आज फिर उनसे मुलाकात होगी,
इशारों इशारों में चाहत भरी बात होगी।
हाल दिल का उनको सुनाना पड़ेगा,
इन्जार की तड़प दिखाना पड़ेगा!
ये भी पढ़े: Top 110+ 2 Line Love Shayari in Hindi
True Love Shayari
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है.!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नहीं,
वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नहीं,
ये क्या कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही।
जरुरी नहीं कि हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्तें मोहब्बत से ऊंचा मुकाम रखते हैं.!
दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क़ में शायद,
तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एहसास तक ना हुआ।
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं
ये भी पढ़े: Love Shayari in Hindi
Love True Love Sorry Shayari
हमसे गलती हो गई हो हमें सजा दीजिये
दिल मे इतनी नाराजगी क्यो है बता दीजिये
मानते है गलती हो गई आपको याद करने मे
लेकिन हम आपको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दीजिये
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर
दो हमको ज़रा
गलती किये है मानते.,…
है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा….!!!
लगता है हमने आपका दिल दुख दिया है
ना चाहते हुए भी आपको रुला दिया है
रिश्ता निभाने में हमने कर दी गलती थोड़ी
हो सके तो माफ़ करना दिल से Sorry
दोस्ती में दोस्त खुदा होता है
इस बात का एहसास तब होता है
जब दोस्त आपसे खफा होता है
आज मैंने खुद से एक वादा किया है
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है
हर मोड़ पर रहूँगा में तेरे साथ साथ
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है
ये भी पढ़े: New 100+ Attitude Shayari in Hindi
True Love Breakup Shayari
सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम,
मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है…!
बोहोत सुधर गया हू मैं,
जबसे अच्छे लोगो से दूरी बनाए है…!
वहम था की सारा बाग अपना है, तूफान के बाद पता चला,
के सूखे पत्तों पर भी हक हवा का है…!
किसी की फीलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए…!
थक के बैठ जाऊ तो गले लगा लेना जिंदगी,
किसी और से उम्मीद अब नही रही…!