Ahmad Faraz Shayari Hindi

Best Ahmad Faraz Shayari का नाम सुनते ही दिल में मोहब्बत, बग़ावत और जज़्बात की एक नर्म लहर दौड़ जाती है। उर्दू अदब के इस नायाब शायर ने अपनी शायरी में इश्क़ की खूबसूरती और ज़िन्दगी की तल्ख़ हकीकतों को जिस अंदाज़ में पेश किया है, वह उन्हें बाकी शायरों से अलग करता है। लोग आज भी इंटरनेट पर Ahmad Faraz Shayari in Hindi या Ahmad Faraz Shayari in English जैसे कीवर्ड्स सर्च करके उनकी रचनाओं को अपनी ज़ुबान में पढ़ना चाहते हैं।

उनकी उर्दू शायरी की खास बात ये है कि वो दिल को छू जाती है। अगर आप Ahmad Faraz Ki Shayari in Urdu पढ़ते हैं, तो आपको लगेगा कि हर शेर आपकी ही ज़िन्दगी की कहानी बयान कर रहा है। फ़राज़ की शायरी सिर्फ इश्क़ की बात नहीं करती, बल्कि समाज, इंसानियत और आत्मसम्मान पर भी सवाल उठाती है। यही वजह है कि उनकी शायरी आज भी सोशल मीडिया पर Ahmad Faraz Best Shayari के रूप में खूब शेयर की जाती है।

आज के समय में जब शायरी को इंस्टाग्राम रील्स और स्टेटस के ज़रिए अपनाया जा रहा है, तो लोग अक्सर Ahmad Faraz Shayari 2 Lines जैसे कीवर्ड्स के ज़रिए छोटे मगर गहरे शेर ढूंढते हैं। ये दो लाइनें न सिर्फ आपके मूड को बयान करती हैं, बल्कि सुनने वालों पर भी गहरा असर छोड़ती हैं। यही नहीं, कई लोग Faraz Ahmad Shayari या Ahmad Faraz Shayari on Life जैसे टॉपिक्स पर कंटेंट ढूंढते हैं, ताकि वे जीवन के अनुभवों को फ़राज़ की नज़रों से समझ सकें।

Ahmad Faraz Shayari in Hindi में जब किसी पोस्ट या किताब में अनुवादित होती है, तो एक नई ऑडियंस उससे जुड़ जाती है। उनके फैंस हर भाषा में उनके अशआर का मज़ा लेना चाहते हैं। चाहे आप हिंदी भाषी हों या इंग्लिश समझते हों, फ़राज़ की शायरी आपके दिल को छू जाएगी। उनके अल्फ़ाज़ सिर्फ शेर नहीं होते, वो एक एहसास होते हैं, जो बरसों तक दिल में बस जाते हैं।

Ahmad Faraz Shayari

ahmad faraz shayari_

अब तुझसे क्या छुपाना फ़राज़,
तेरा ही ग़म है, तेरा ही दर्द है।
तू पास भी हो और तेरी कमी भी हो,
ये कैसा रिश्ता है फ़राज़ तुझसे?
नसीब में जो लिखा हो वही मिलता है फ़राज़,
वरना ज़रूरत तो हर किसी की होती है।
तुझसे बिछड़ कर ऐसा महसूस हुआ,
जैसे सब कुछ खो दिया हो फ़राज़।
अब तो दिल की बात भी छुपानी पड़ती है,
हर एक मुस्कुराहट के पीछे कहानी होती है।

ये भी पढ़े: Best 2 Line Love Shayari in Hindi

Ahmad Faraz Shayari in Hindi

ahmad faraz shayari in hindi_

मुझे खबर है कि तुम बेवफा नहीं हो फ़राज़,
मगर ये दिल भी तो किसी बात पर अड़ा है।
तेरे जाने से कुछ नहीं बदला,
बस अब तेरी जगह खाली है फ़राज़।
वो बात सारे फ़साने में जिसका ज़िक्र न था,
वो बात उनको बहुत नागवार गुज़री है।
हम को उनका ये तकल्लुफ़ भी गवारा न हुआ,
जो कहा उन्होंने वो करते तो हम क्या करते।
हर कोई पूछता है मुझसे कि तुम क्यों उदास हो,
अब कैसे बताऊँ कि तेरी यादों ने सताया है।

ये भी पढ़े: Top 110+ Love Shayari in Hindi

Ahmad Faraz Ki Shayari in Urdu

ahmad faraz shayari_ in urdu

وہ کہیں بھی گیا لوٹ کر نہیں آیا،
بس یہی سوچ کر ہم روتے رہے بار بار۔
سنا ہے وہ کبھی کبھی مسکراتے ہیں،
اسی امید پر ہم زندگی گزارتے ہیں۔
دل کو خوش رکھنے کا بہانہ بہت ہے فراز،
زندگی تیرے بغیر بھی گزر ہی جائے گی۔
تم تکلف کو بھی اخلاص سمجھتے ہو فراز،
دوست ہوتا نہیں ہر ہاتھ ملانے والا۔
اب تو دل کسی پر آتا ہی نہیں فراز،
جو گیا وہ سب سے پیارا تھا۔

ये भी पढ़े:  Top 100+ 2 Line Love Shayari in Hindi

Ahmad Faraz Shayari in English

ahmad faraz shayari in english_

Even silence between us,
Tells stories louder than words.
I loved you not for who you were,
But for what I became with you.
Memories of you hurt the most,
Because they remind me of what I lost.
I smiled, even when it broke me,
Just to keep you close, silently.
Sometimes love leaves behind
Only questions with no answers.

ये भी पढ़े: Top 110+ Love Shayari in Hindi

Ahmad Faraz Best Shayari

ahmad faraz best shayari_

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें,
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें।
रंज़िश ही सही, दिल ही दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ।
तुम तकल्लुफ़ को भी इख़लास समझते हो फ़राज़,
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला।
वो कहीं भी गया लौट कर नहीं आया,
बस यही सोच कर हम रो दिए कई बार।
मोहब्बत अब नहीं होगी,
ये कुछ दिन बाद में कहना फ़राज़।

ये भी पढ़े: Top Attitude Shayari in Hindi & English

Ahmad Faraz Shayari 2 Lines

ahmad faraz shayari 2 lines_

तेरी मोहब्बत भी अजीब थी फ़राज़,
जो मिला नहीं उसी पर नाज़ था।
वो पूछते हैं मुझे क्या हुआ है फ़राज़,
अब कैसे बताऊँ कि वही हुआ है।
इश्क़ ने हमें चुप रहना सिखा दिया,
वरना बात तो हर किसी से करनी थी।
हर बार हम ही क्यों हारें फ़राज़,
क्या इश्क़ में सिर्फ़ हमारी ही बारी है?
माना कि तुझसे दूर हैं फ़राज़,
पर ये भी सच है कि तुझसे ही हैं।

ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari 2 Line in Hindi

Faraz Ahmad Shayari

ahmad faraz ki shayari_

न जाने क्या कमी रह गई मोहब्बत में फ़राज़,
वो लोग हमें छोड़ गए जिन्हें हम जान से भी ज़्यादा चाहते थे।
तू भी है, मैं भी हूँ, और वो गुज़रा वक्त भी,
फिर भी कुछ अधूरा सा लगता है।
ये ना सोचो कि मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता,
बस जीने का अंदाज़ बदल गया है।
कुछ इस तरह खो गया हूँ मैं फ़राज़,
जैसे तेरे बिना कोई बात अधूरी हो।
हमें तो आदत थी मुस्कुराने की फ़राज़,
तूने तो दर्द भी शायरी बना दिया।

ये भी पढ़े: Latest Instagram Attitude Shayari

Ahmad Faraz Shayari on Life

ahmad faraz shayari on life_

ज़िंदगी एक किताब सी लगती है फ़राज़,
हर रोज़ नया पन्ना, हर पन्ना अधूरा।
जो दिल में है वही ज़िंदगी है,
बाक़ी तो बस वक्त की कहानी है।
फ़राज़, ज़िंदगी से कभी शिकवा मत करना,
जो नहीं मिला शायद वो तेरे लिए बना ही नहीं।
ज़िंदगी का फलसफा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं और साल गुज़र जाते हैं।
हम मुस्कुराते रहे ज़िंदगी की तरह,
लोग रोते रहे हमारे क़िस्से समझकर।

ये भी पढ़े: Top Attitude Shayari in Hindi & English

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *